फोटोः डीडी 1
कैप्शन : रविवारीय सत्संग कार्यक्रम
मे भाग लेते
भक्त।
निरंकारी भक्तों में देखने
को मिल रहा
उत्साह
संदीप गोयल/एस.के.एम.
न्यूज़ सर्विस
देहरादून,
20 अक्तूबर। संत निरंकारी
सत्संग भवन हरिद्वार
बाईपास में आयोजित
रविवारीय सत्संग कार्यक्रम मे
आये सन्तो-भक्तों
को निरंकारी सद्गुरु
माता सुदीक्षा महाराज
का पावन सन्देश
देते हुए ललित
मोहन भट्ट ने
अपने विचारों में
कहा कि जैसे-जैसे 72 वेें निरंकारी
सन्त-समागम की
तिथियाॅं नजदीक आ रही
है जोकि 16, 17 एवं
18 नवम्बर, 2019 को समालखा
गनौर हरियाणा में
होना है। स्थानीय
निरंकारी भक्तों का समागम
में जाने के
लिए अच्छा खासा
उत्साह देखने को मिल
रहा है। 70 वर्षो
तक यह सन्त-समागम दिल्ली के
आस-पास के
क्षेत्रो में एवं
बुराडी, में लम्बें
समय तक हुये
है। निरंकारी मिशन
इस वर्ष 72 वें
सन्त-समागम के
पर्व पर अपने
90 वर्ष भी पूरे
कर रहा है।
यह मिशन 90 वर्षो
से इस ज्ञान
को जन-जन
तक पहॅुचाने में
पूर्णरूप से प्रयत्नशील
है। इस सन्त-समागम में देश-विदेशों के हर
प्रांत से सन्त-भक्त पहॅुचेगें।
उत्तराखण्ड के हर
जनपद देहरादून, हरिद्वार,
पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी
से लगभग 50,000निरंकारी
भक्त सद्गुरू के
दर्शनों के लिए
समागम में पहॅुचेंगें।
वहाॅं पर सन्तो
के रहने की
पूर्ण व्यवस्थाओं को
निरंकारी सेवादल के द्वारा
सुन्दर रूप प्रदान
किया जा रहा
है जैसे पड़ाल,
प्याऊ, लंगर, पार्किग, डिस्पैन्सरी
एवं कैन्टीन, इत्यादि
की समस्त व्यवस्था
को निरंकारी सद्गुरू
माता सुदिक्षा महाराज
के आर्शिवादों से
लगभग 10,000 सेवादार प्रत्येक दिन
अपनी-अपनी सेवाओं
को निभा रहें
है। सत्संग समापन
से पूर्व अनेकों
संतों, भक्तों ने अपनी-अपनी भाषा
का सहारा लेकर
संगत को निहाल
किया। मंच संचालन
पंकज वर्मा ने
किया।
No comments:
Post a Comment