फोटोः डीडी 1
कैप्शन : जनजागरुकता रैली मे
भाग लेते डीजीपी
उत्तराखंड।
पर्यावरण संरक्षण के लिए
जनजागरुकता जरूरी : पुलिस महानिदेशक
पॉलीथीन मुक्त ग्रीन दून
के लिए पुलिस
ने निकाली जनजागरुकता
रैली
पर्यावरण को अत्यंत
संवेदनशील तरीके से देखना
होगा : डीजीपी
संदीप गोयल/एस.के.एम.न्यूज़ सर्विस
देहरादून। पर्यावरण संरक्षण के
दृष्टिगत आगामी 05 नवम्बर को
“पॉलीथीन मुक्त ग्रीन दून
मिशन”
के अन्तर्गत प्रस्तावित
विशाल मानव श्रृंखला
में अधिक से
अधिक संख्या में
प्रतिभाग करने के
लिए आमजन को
प्रेरित करने के
उद्देश्य से आज
अनिल के रतूड़ी
पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड
की अध्यक्षता में
एक जनजागरुकता रैली
का आयोजन किया
गया। रैली पुलिस
मुख्यालय से प्रारम्भ
होकर कनक चौक,
रोजगार तिराहा, सर्वे चौक,
बेनी बाजर चौक
होते हुए पुलिस
मुख्यालय पर सम्पन्न
हुयी। जिसमें उत्तराखण्ड
वन विभाग के
कर्मियों द्वारा भी प्रतिभाग
किया गया। श्री
रतूड़ी ने कहा
कि देहरादून को
पॉलीथीन मुक्त बनाने के
उद्देश्य से उत्तराखण्ड
शासन एवं नगर
निगम देहरादून द्वारा
05 नवम्बर को 50 किलोमीटर की
मानव श्रृंखला बनायी
जा रही है।
पॉलीथीन मुक्ति एवं पर्यावरण
संरक्षण के लिए
जनजागरुकता जरूरी है। पर्यावरण
मानव सभ्यता एवं
समाज के लिए
महत्वपूर्ण है। इसका
संरक्षण एवं रख
रखाव भी उतना
ही महत्वपूर्ण है,
जितना जीवन को
अनाज या खाना
देना है। हमें
अपने वर्तमान के
साथ-साथ यदि
अपने भविष्य को
भी सही रखना
है, तो पर्यावरण
को अत्यंत संवेदनशील
तरीके से देखना
होगा। इस अवसर
पर अशोक कुमार
महानिदेशक अपराध एवं कानून
व्यवस्था, वी विनय
कुमार अपर पुलिस
महानिदेशक प्रशासन/अभिसूचना एवं
सुरक्षा, अमित सिन्हा
पुलिस महानिरीक्षक संचार,
संजय गुंज्याल पुलिस
महानिरीक्षक पी/एम, एपी
अंशुमान पुलिस महानिरीक्षक अपराध
एवं कानून व्यवस्था/पीएसी, पूरन सिंह
रावत पुलिस महानिरीक्षक
सीबीसीआईडी, पुष्पक ज्योति पुलिस
महानिरीक्षक मुख्यालय, अजय रौतेला
पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल
परिक्षेत्र सहित पुलिस
मुख्यालय, अभिसूचना, सतर्कता, सीबीसीआईडी,
संचार, एसटीएफ, वन विभाग
एवं जनपद देहरादून
के अधिकारी, कर्मचारी
उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment